मुरादाबाद: लिव-इन में रह रहे युवक का प्रेमिका ने रेता गला, आरोपी महिला इस वजह से करना चाहती थी प्रेमी की हत्या...यहां पढ़ें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में लिव-इन में रह रहे अलीगढ़ के युवक का धारदार हथियार से गला रेत कर प्रेमिका ने उसकी हत्या करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे साथी ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के भाई ने पुलिस को प्रेमिका समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी है।
  
अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र निवासी घायल ताहिर के भाई शानत खां ने बताया कि दो साल पहले उसका भाई घर से नाराज होकर मुरादाबाद आया था। यहां पर मजदूरी करता था। इसी दौरान उसका संपर्क एक महिला से हो गया। इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। इस बीच महिला का किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ाव हो गया। प्रेमी ताहिर इसका विरोध कर रहा था। 

आरोप है कि मंगलवार को प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर प्रेमी का गला रेत दिया। जिससे ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे उसके दोस्त ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को लेकर अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए। पीड़ित के भाई ने महिला समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में पत्रकारों के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू; इस मामले में दो दरोगा निलंबित...इंस्पेक्टर भी जांच के घेरे में, यहां पढ़ें...

 

संबंधित समाचार