बदायूं : बिजली विभाग ने नलकूप का कनेक्शन लगाया नहीं और भेज दी आरसी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आवेदन के दौरान पीड़ित से लिए गए 11925 रुपये और बाद में ले लिए 1.34 लाख रुपये

बदायूं, अमृत विचार। उझानी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तकरीबन 12 साल पहले अपने खेत में नलकूप लगाने के लिए आवेदन किया। 11925 रुपये की रसीद भी कटवाई। आरोप है कि इसके बाद नलकूप कनेक्शन के लिए 1 लाख 34 हजार रुपये ले लिए। कनेक्शन न लगने के बाद भी बिजली विभाग ने आरसी जारी कर दी। पीड़ित कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विश्वास के हनन की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी अमरजीत ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पिता महावीर ने नलकूप कनेक्शन लेने के लिए 22 मई 2012 को अधिशासी अभियंता विद्युत खंड चतुर्थ से 11 हजार 925 रुपये जमा करके रसीद कटाई थी। आरोप है कि कुछ दिनों के बाद जेई को 36 हजार, दूसरी बार 40 हजार, तीसरी बार 46 हजार, चौथी बार 4 हजार, पांचवी बार 8 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी उनके खेत में नलकूप का कनेक्शन नहीं हुआ। कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। फसल की सिंचाई न होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। अमरजीत ने जेई से कहा कि नलकूप लगवा दो या रुपये वापस कर दो। जेई आश्वासन देता रहा। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह मजदूरी करने के लिए बाहर चले गए। जिसके बाद बिजली विभाग ने उनके पिता के नाम पर आरसी जारी कर दी। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत करके बताया कि नलकूप लगा नहीं है फिर बिजली का बिल क्यों आ रहा है लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। जिससे उनके पिता महावीर ह्रदय रोगी हो गए। अमरजीत ने प्रार्थना पत्र में कहा कि अगर उनके पिता को कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

संबंधित समाचार