बरेली:उत्तराखंड और यूपी की दोस्ती का प्रतीक बना नौली गांव का मित्र वन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

1 हेक्टेयर क्षेत्र में की गई मित्र वन की स्थापना, लगाए 1600 पौधे

बरेली, अमृत विचार: प्रदेश भर में थीम आधारित पौधारोपण कर वन विभाग विशिष्ट वनों की स्थापना कर रहा है। इसी क्रम में मित्र वन लगाया जा रहा है। जिसमें दूसरे राज्यों व देशों में मिलने वाली खास प्रजातियों के पौधे सीमावर्ती जिलों में लगाए जा रहे हैं। उत्तराखंड से यूपी की मित्रता के प्रतीक के तौर पर मंगलवार को बहेड़ी वन रेंज में उत्तराखंड का राजकीय पौधा व यूपी का राजकीय पौधा सीता अशोक का रोपण किया गया।

बहेड़ी की वन रेंज के तहत आने वाली नौली ग्राम सभा में 1 हेक्टेयर भूमि पर मित्र वन की स्थापना की गई। मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन यहां किया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य से उधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के अलावा बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य शामिल होने पहुंचे यहां उत्तराखंड के राजकीय पौधे बुरांश व यूपी के राजकीय पौधे सीता अशोक के साथ-साथ अमलतास, गोल्डमोहर, जामुन, अर्जुन, पाकड़, पीपल, बरगद आदि पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में कुल 1600 पौधों का रोपण किया गया। जिनकी सुरक्षा के लिए तार-बाड़ भी लगाई गई। मुख्य वन संरक्षक रूहेलखंड जोन विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, एसडीओ अपूर्वा पाण्डेय, बहेड़ी रेंजर वैभव चौधरी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार