Sawan 2024: औरैया में सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब...पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ की शिव उपासना

औरैया, अमृत विचार। सावन माह के अंतिम सोमवार को जिले के शिवालयों पर सुबह से ही हर-हर महादेव बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु भक्तजनों का सैलाब पहुंचने लगा। श्रद्धालुओं ने शिवालयों पर पहुंचकर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक  के साथ पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, मिष्ठान व फल आदि चढ़ाकर भगवान शिव की स्तुति की। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से मिन्नतें मांगी। 

सावन की शुरुआत इस बार सोमवार से हुई तो समापन भी सोमवार को हुआ। इसलिए अंतिम सोमवार भी खास बन गया। शहर के महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर के दर्शन के उपरांत मंदिर परिसर में लगे मेले का लुफ्त उठाया एवं खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। 

जिले के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों से भी शिवालयों पर अनुष्ठान व पूजा-अर्चना आदि किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। दुर्गम बीहड में स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तगणों का  हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों के साथ पहुंचना प्रारंभ हो गया। 

शिव भक्तों ने महाकालेश्वर पर फल, फूल, मिष्ठान के अलावा बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाते हुए जलाभिषेक एवं दुग्ध अभिषेक किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने अवढ़रदानी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए मत्था टेका एवं मन्नते मांगी। 

इस दौरान देवकली मंदिर परिसर में लगे मेले का भी महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवं बच्चों ने लुफ्त उठाया एवं खरीदारी की। महिलाओं ने श्रंगार एवं साज-सज्जा का सामान व पुरुषों ने आवश्यक गृहस्थी का सामान तथा बच्चों ने खिलौने आदि खरीदे। मेला में भांति- भांति की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। 

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय एवं मुस्तैद रहा। इसी तरह से जिले के विभिन्न कस्बों दिबियापुर, सहायल, सहार, कंचौसी, बेला, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, रुरुगंज, नेविलगंज, अछल्दा, फफूँद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर मुरादगंज व अयाना आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में भी शिव मंदिर में पूजा अर्चना हुई।

ये भी पढ़ें- कानपुर के शिवराजपुर में रेडीमेड शोरूम व मेडिकल स्टोर में चोरी: नगदी, जेवरात समेत लाखों का माल किया पार, CCTV में कैद

संबंधित समाचार