हत्या और आत्महत्या का संशय बरकरार : पेड़ में फंदे से लटकी मिली किशोरी की लाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शुकुल बाजार/ अमेठी, अमृत विचार।  संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी का शव घर के बगल स्थित छप्पर के पेड पर दुप्पटे से लटकता मिला । मां ने बेटी का शव फंदे से लटका देखा तो वह चीख पड़ी। शोर-शराबा सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी लेकर शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना क्षेत्र के मांझगाव निवासी राम जस की पुत्री शलोनी उम्र 16 वर्ष घर के बगल स्थित छप्पर के बगल स्थित पेड़ मे दुप्पटे से लटका हुआ शव देखा गया तो गांव में हाहाकार मच गया मृत्तका के भाई रंजीत कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर थानाध्यक्ष ने पहुंच कर शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि परिजनो ने बालिका के शव लटके जाने की सूचना दी है उसी आधार पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी सही जानकारी मिल पायेगी 

यह भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने फाफामऊ स्टेशन का किया निरीक्षण : महाकुंभ से पहले तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश

संबंधित समाचार