बरेली: मुंह को लग गया था मुफ्त का वेतन, गैर हाजिर चल रहा ये अधिकारी निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

 छह माह से गैरहाजिर ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित

बरेली, अमृत विचार : पिछले छह महीने से गैरहाजिर फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक से संबद्ध ग्राम विकास अधिकारी वीरेश राठौर को जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने निलंबित कर दिया। इस मामले को अब तक दबाए रखने और बिना कार्य के वेतन जारी करने पर बीडीओ, पटल सहायक समेत तीन लोगों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। पूरे प्रकरण की जांच बीडीओ दमखोदा करेंगे।


मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जगप्रवेश ने औचक निरीक्षण में उसके गैरहाजिर होने और वेतन लेने की जानकारी मिली थी। सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया था। सीडीओ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के अनुपस्थित रहने की सूचना समय से नहीं देकर बीडीओ फतेहगंज पश्चिमी ने लापरवाही बरती है। इसके लिए उन्हें कठोर चेतावनी जारी की गई है। जबकि बिना वेतन मांग पत्र प्राप्त किए ग्राम विकास अधिकारी का गैरहाजिर के अवधि का वेतन जारी करने के मामले में बीडीओ नवाबगंज को कठोर चेतावनी दी गई है। इसके अलावा नवाबगंज ब्लॉक के संबंधित पटल सहायक उमेश कुमार, वरिष्ठ सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

संबंधित समाचार