Banda: शिवराज होंगे बांदा के नए अपर एसपी, 2001 बैच के हैं पीपीएस अफसर
बांदा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश शासन की तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर फर्राटा भरने लगी है। बांदा जिले के अपर एसपी और दो क्षेत्राधिकारियों समेत करीब तीन दर्जन पीपीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं।
शासन स्तर से बांदा के अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा का तबादला भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ के लिए कर दिया गया है। बता दें कि अपर एसपी लक्ष्मी मिश्र बांदा जनपद में करीब तीन साल से तैनात थे। जबकि बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात रहे शिवराज को यहां का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
फतेहपुर जनपद के मूल निवासी शिवराज 2001 बैच के पीपीएस अफसर हैं। शिवराज ने सिविल इंजीनियर से बैचलर आफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
वहीं सीओ अतर्रा रहे गवेंद्र पाल गौतम को सीओ खीरी और सीओ बबेरू राजवीर सिंह को आगरा कमिश्नरेट का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। जबकि खीरी के सीओ प्रवीण कुमार यादव को बांदा भेजा गया है।