काशीपुर: किसान को गोली मारने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। गन्ने के खेत से खनन वाहन निकालने को लेकर हुए विवाद में किसान को गोली मारकर घायल करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

जनपद रामपुर मसवासी के ग्राम कुंदनपुर निवासी राकेश ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उत्तराखंड की सीमा पर ग्राम दभौरा एहतमाली में उसका खेत है। जहां गन्ने की फसल खड़ी है। मंगलवार को वह अपने भाई देवराज, रामपाल व परमेश्वरी के साथ मेढ़ पर उगी बेल हटा रहे थे।

इसी दौरान यूपी के ग्राम घोसीपुरा निवासी मिंटू, पट्टीकलां निवासी रणदीप सिंह राणा, सतनाम सिंह व अमरजीत सिंह खनन सामग्री लदा डंपर उसके गन्ने के खेत से निकालने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट व फायरिंग शुरु कर दी। आरोप है कि रणदीप सिंह राणा ने उसके भाई देवराज के पैर में टखने के पास गोली मार दी। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी रणदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

संबंधित समाचार