लखीमपुर खीरी:दर्दनाक...पंखे का तार लगा रहे युवक की करंट की चपेट में आकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

घटना के बाद परिवार वाले अस्पताल लेकर भागे, इलाज के दौरान मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव अटवा में बुधवार की रात फर्राटा पंखे का तार जोड़ रहे युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे सीएचसी लाए, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 
पास्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि गांव अटवा निवासी संतराम (32) बुधवार की रात करीब नौ बजे कमरे के भीतर फर्राटा पंखे का तार लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें अचानक करंट लगा, जिससे वह जमीन पर गिर गए। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घर की बिजली आपूर्ति बंद की और संतराम को आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार