Kanpur Suicide: बाजरे की फसल खराब होने से आहत किसान ने की आत्महत्या...परिजन बोले- 50 हजार रुपये उधार लेकर बोई थी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सचेंडी थानाक्षेत्र का मामला, शव पोस्टमार्टम भिजवाया

कानपुर, अमृत विचार। 50 हजार कर्ज लेकर बोई गई बाजरे की फसल खराब होने से आहत किसान ने गुरुवार रात पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह खेत गए ग्रामीणों ने शव फंदे से लटकता देख परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। 

सचेंडी थानाक्षेत्र के ढोढर गांव निवासी उमेश (63) खेती किसानी का काम करते थे। परिवार में पत्नी अनीता पांच बेटे व एक बेटी है। बड़े बेटे राजन ने बताया कि पिता ने गांव के ही एक युवक से 50 हजार रुपये कर्ज लेकर करीब 20 बीघे में बाजरे की फसल बोई थी, जो ज्यादा बारिश के कारण खराब हो गई थी। जिसके बाद से पिता तनावग्रस्त थे। 

गुरुवार शाम को पिता शराब पीकर घर आए और शाम 7 बजे खाना खाने के बाद टहलने की बात कह कर खेतों की ओर निकल गए। देर रात तक वापस न लौटने पर खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। 

सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा कि उनका शव खेत के पास स्थित नीम के पेड़ में लटका हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घटना की जानकारी सचेंडी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: रिंद नदी में उतराता मिला नाैकर का शव...चार दिन से था लापता, मालिक के घर के सभी लोग फरार

संबंधित समाचार