लखनऊः एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग, निकला लाखों का सोना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: चौधरी चरण सिंह अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात 10:25 बजे आगमन हॉल में हेल्प डेस्क के पास सीट पर लावारिस बैग पड़ा था। कस्टम अधिकारियों ने जांच की तो बैग के अंदर 1 किलो सोना और 3.75 ग्राम की अंगूठी मिली।

कस्टम अधिकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 10.18 बजे बैंकाक से लखनऊ की फ्लाइट एफडी 146 एयरपोर्ट पहुंची। नियमित जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने बैगेज बेल्ट नंबर 02 के पीछे, आगमन हॉल में हेल्पडेस्क से सटे सीट बेंच पर पड़ा एक भूरे रंग का छोटा बैग बरामद किया। बैग की जांच की गई। जिसमें एक सोने की ईंट जिसका वजन करीब एक किलो और 3.75 ग्राम की सोने की एक अंगूठी बरामद हुई। कस्टम ने इसे जब्त कर लिया। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक बरामद सोने की कीमत करीब 73,75,357 रुपये है। यह बैग किसका है, इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः प्रदेश में 36 माध्यमिक इंटर कॉलेजों जर्जर, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया रिमाडंर नोटिस

संबंधित समाचार