शाहजहांपुर: कमरे में सो रहे बच्चों के साथ था मगरमच्छ, किसान ने टार्च डाली तो उड़े होश...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

होश हो गए फाख्ता, पत्नी बच्चों को कमरे से निकाला बाहर, सुबह वन विभाग ने पकड़ा

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। निगोही क्षेत्र के गांव बिरासिन में शिवकुमार के मकान में कमरे के अंदर मगरमच्छ पहुंच गया। रात करीब दो बजे खेत से छुट्टा जानवरों को भगाकर लौटे किसान ने टार्च की रोशनी में मगरमच्छ को देखा तो होश फाख्ता हो गए। उसने कमरे में सोए बच्चों को बाहर निकाला और कमरे को बंद कर दिया। सोमवार सुबह वन विभाग की टीम उसे पकड़ ले गई।
 
गांव बिरासिन से लगभग एक किलोमीटर दूर कैमुआ नाला निकला है। माना जा रहा है कि बरसात और बाढ़ में हुए जलभराव के चलते मगरमच्छ खेतों से होते हुए गांव के करीब पानी के बड़े गड्ढों में पहुंच गया और यहां से रात में किसी तरह से शिवकुमार के मकान में प्रवेश कर गया और कमरे में जाकर एक दीवार से सटकर रूक गया। उसी कमरे में शिवकुमार की पत्नी और बच्चे भी सोए हुए थे। शिव कुमार रात दो बजे खेत पर फसल की रखवाली करके घर आए, तभी उन्हें टार्च की रोशनी में  कमरे के अंदर दीवार से सटा हुआ मगरमच्छ दिखाई दिया। इस पर उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने शोर मचाते हुए परिवार के लोगों को तुरंत कमरे के बाहर निकाल दिया और बाहर से कमरे में कुंडी लगा दी। रात में ही वन विभाग को सूचना दी गई। सोमवार सुबह वन विभाग की टीम गांव पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई।

संबंधित समाचार