Hello... आपके पार्सल में गैर कानूनी सामान है, पुलिस अधिकारी बन युवती को किया Digital Arrest, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुंबई कस्टम अधिकारी और पुलिस अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने युवती को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 1 लाख रुपए ऐंठ लिए। ठगों ने मुंबई से ईरान भेजे जा रहे पार्सल में अवैध सामान मिलने का झांसा देकर फंसाया। पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हुसैनाबाद के गेंदखाना इलाके में ताजनीन खान परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले सुबह एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका पार्सल आया है। जो रोका गया है। पार्सल में गैर कानूनी सामान है। 

ताजनीन ने अपना पार्सल न होने की बात कही। इसपर कथित अधिकारी ने बोला कि पार्सल से आपका कार्ड लिंक है। साथ ही फोन नंबर भी लगा है। उक्त पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा था। विभाग ने मुंबई क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आप भी करा दीजिए, वरना बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगी।

पीड़ित ने बोला कि वह मुंबई नहीं जा सकती। इसपर जालसाज ने मदद का उपाय बताया। कहा कि मैं आपकी कॉल वहां कनेक्ट कर दे रहा हूं। हामी होने पर स्काइप एप से वीडियो कॉल कनेक्ट कर दी गई। फोन के पीछे मौजूद शख्स ने पुलिस अधिकारी बन उन्हें डराया। कहा कि खाते की जांच होगी। अगर सब सही निकला तो आपको क्लीन चिट मिल जाएगी। जांच के दौरान आप परिवार से संपर्क नहीं करेंगी। वरना आपको और परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताजनीन ने बताया कि डरा-धमकाकर उन्हें करीब 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। पूछताछ और जांच के नाम पर 98,887 रुपए ट्रांसफर करा लिए। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। साइबर सेल में शिकायत करने के बाद उन्होंने ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी हत्याकांड: मुख्य आरोपी चंदन का पुलिस ने किया एनकाउंटर, सर्विस रिवाल्वर छीनकर की थी मारने की कोशिश

संबंधित समाचार