यूपी के नीर, सिद्धांत और हर्षित ने किया दमदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को भी क्वालीफाइंग मुकाबले खेले गये। केडी सिंह, चौक, गोमती नगर विजयंत खंड स्टेडियम के साथ ही बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में ये मुकाबले खेले गये। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रसार भारती के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने किया।

क्वालीफाइंग मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। इनमें नीर नेहवाल, सिद्धांत, हर्षित तोमर ने अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देकर चौथे राउंड में जगह बनाई, जो सोमवार को खेले जायेंगे। मिश्रित वर्ग में यूपी की समृद्धि सिंह और केविन (चंडीगढ़) का प्रदर्शन भी शानदार रहा। उत्तर प्रदेश के देव महेश्वरी और दिल्ली की काव्या गांधी, उत्तर प्रदेश की मयूरी यादव और ओडिशा के अविनाश, उत्तर प्रदेश की सिमरन चौधरी और हरियाणा के आकाश, उत्तर प्रदेश की अमोलिका सिंह और कुमार यश की जोड़ी ने भी तीसरे राउंड में जगह बना ली है। उद्घाटन अवसर पर यूपी बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना और लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः गौरव ने जड़ा आतिशी शतक, पंजाब एंड हरियाणा बनी चैंपियन

संबंधित समाचार