लखनऊ: निरस्त होगा जनेश्वर इन्क्लेव के पांच फ्लैटों का आवंटन, प्रक्रिया से पहले आए 238 आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

- ‘पहले आओ-पहले पाओ’ की जगह ई-ऑक्शन से कराई जाएगी बिक्री 

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण जानकीपुरम योजना के जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट के पांच फ्लैटों का बकाया होने पर आवंटन निरस्त करेगा। इसकी जानकारी होते ही निरस्तीकरण से पहले फ्लैट खरीदने वालों में होड़ मच गई है। क्योंकि शहर में आशियाना का सपना देख रहे लोगों को जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट खूब भा रहा है। इस वजह से 238 लाेगों ने प्रक्रिया से पहले आवेदन किए हैं। इनमें ज्यादातर को फ्लैट दिलाने के लिए राजनीतिक व उच्च अधिकारियों द्वारा सिफारिशें की गई हैं। इसको देखते हुए फ्लैटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ स्कीम की बजाय पारदर्शिता लाने के लिए ई-ऑक्शन से कराई जाएगी। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।

एक साल में बिके थे 525 फ्लैट
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट के कुल 525 फ्लैट अन्य योजनाओं के अपार्टमेंट के साथ ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के तहत बेचे थे। इसमें जनेश्वर इन्क्लेव का रिस्पांस काफी अच्छा रहा और एक साल के अंदर सभी फ्लैट बिके थे। इनमें अधिकांश लोगों ने पूर्ण धनराशि जमा कराके फ्लैटों की रजिस्ट्री करा ली। कुछ दिन पहले अपार्टमेंट अनुभाग की समीक्षा में पांच आवंटियों द्वारा पूरा पैसा जमा करने की जानकारी हुई। इस पर आवंटियों को अनुस्मारक भेजा गया, जिसका जवाब न देने पर उपाध्यक्ष ने डिफाल्टर मानते हुए नोटिस जारी करते हुए आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

2 बीएचके व 3 बीएचके ये फ्लैट 
2 बीएचके एमआईजी 135.67 वर्गमीटर अनुमानित कीमत 52,62,704 रुपये
3 बीएचके 164.23 वर्गमीटर अनुमानित कीमत 63,70,641 रुपये 
3 बीएचके (सर्वेन्ट रूम सहित) 184.83 वर्गमीटर अनुमानित कीमत 71,70,136 रुपये

ये भी पढ़ें- Diwali: एक लाख कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा वेतन, जानिये क्या जारी हुआ आदेश

संबंधित समाचार