बहराइच हिंसा को लेकर योगी पर भड़के डी. राजा, कहा- UP में बढ़ रहा अपराध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। CPI महासचिव डी. राजा ने शुक्रवार को बहराइच हिंसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि कहा, बहराइच में जो कुछ हुआ वह यह दर्शाता है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा शासित उत्तर प्रदेश राज्य में कानून और व्यवस्था कितनी बदतर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। इस पर ध्यान देना की जरूरत है। कई धार्मिक कार्यों और त्योहारों के नाम पर या बाबाओं के नाम पर उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह पूरे देश में ज्ञात है।

बता दें बीते रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस के अनुसार हिंसा में गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई और गुस्साई भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों और वाहनों को आग लगा दी।  

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर

संबंधित समाचार