राज्यमंत्री ने नवचयनित वीडीओ को बांटे नियुक्ति पत्र : मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जनपद में चयनित 39 ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को राज्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान मुख्यमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

मिशन रोजगार अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षक के नियुक्ति पत्र वितरण प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसी क्रम में जनपद में नवचयनित 32 ग्राम पंचायत अधिकारी, 5 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व 2 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, डीएम आलोक सिंह व सीडीओ लक्ष्मी एन. द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रट में दिए गए।

राज्यमंत्री ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से सभी को रोजगार प्राप्त हुआ है।  सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में नवचयनितों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।  इस मौके पर परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, डीपीआरओ विकास पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Jalaun News : जीएसटी टीम ने उरई व जालौन में की छापेमारी

संबंधित समाचार