Kanpur: दबंगों ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का किया प्रयास, धार्मिक झंडा लगा हुआ पाइप लेकर युवक को दौड़ाया, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में सड़क घेरकर खड़े धर्म विशेष के लोगों ने विरोध करने पर युवक को धार्मिक झंडे लगे प्लास्टिक के पाइप लेकर दौड़ा लिया। जिसपर माहौल बिगड़ता देख आगे आए कुछ प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप के बाद दबंग धमकी देते हुए चले गए। 

रावतपुर की गणेश नगर निवासी पीयूष कोस्टा के मुताबिक गली के कोने में जमील नाम का युवक देर रात तक चाय की दुकान चलाता है। गुरुवार रात दुकान के पास करीब दर्जन भर लोग सड़क घेर कर खड़े थे। 

आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलौज करते हुए धार्मिक झंडे लगे पाइप लेकर उन्हें गली के अंदर दौड़ा लिया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सीसामऊ को साधने Kanpur में इस दिन आ सकते हैं सीएम योगी...मंत्री सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल ने जनसभा को लेकर किया मैदानों का निरीक्षण

 

संबंधित समाचार