लखनऊ में होगा चेस का महामुकाबला, 10 नवंबर को होगा स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल की देखरेख में 42वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में इस बार कई आईएम भी आकर्षण का केंद्र होंगे। 10 नवंबर को मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 2,22,222 रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी। लखनऊ में अब तक सबसे बड़ी पुरस्कार राशि वाला यह टूर्नामेंट है।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल मास्टर भी जीत के लिए जोर आजमाइश करेंगे। इसमें आईएम दिनेश शर्मा और आर्यन वार्ष्णेय के अलावा 50 से भी ज्यादा रेटेड खिलाड़ी शामिल है। वहीं एक विदेशी प्रतिभागी दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना के थूसो मलितस ने भी अपनी इंट्री भेजी है।

इस टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी, अनरेटेड, अंडर-16, अंडर-11, वेटरन (60 वर्ष से अधिक) आयु वर्ग एवं महिला (18 वर्ष से अधिक) में मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 7 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ेः फूलों की खुशबू से गुलजार होगा जनेश्वर मिश्र पार्क, बनेगा गुड़हल और बोगेनवेलिया गार्डन

संबंधित समाचार