बरेली: दिवाली की रात पूर्व सैनिक के पुत्र पर किया जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार । सनसिटी विस्तार में दिवाली की रात पूर्व सैनिक के बेटे पर सरिया से जानलेवा हमला किया गया। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सनसिटी विस्तार निवासी पूर्व सैनिक अनिल वर्मा ने बताया कि उनका बेटा अपूर्व दिवाली के दिन पड़ोसी के यहां मिठाई खाने गया था। आरोप है कि अपूर्व के पुराने दोस्त हर्षित और मयंक ने उससे रास्ते में अभद्रता की और विरोध करने पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया। उसके सिर में भी सरिया मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

संबंधित समाचार