Ayodhya News : 121 फिट की अगरबत्ती जला भरत कुंड महोत्सव का शुभारम्भ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

11 हजार मातृशक्तियों ने किया सामूहिक दुरदुरिया पूजन

अमृत विचार, अयोध्या : अयोध्या नंदी ग्राम स्थिति योगीराज भरत की पावन धरती पर भरतकुंड महोत्सव के 26 वां संस्करण का शुभारंभ हुआ। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी, एसडीएम सोहवाल अशोक सैनी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। महोत्सव के पहले दिन ग्यारह हजार  मातृशक्तियों ने सामूहिक  दुरदुरिया पूजन किया l इस पूजन में गैर जनपदों सें आई महिलाओं ने हिस्सा लिया।  

बता दें कि इस दौरान 121फिट की अगरबत्ती भी जलाई गई, हालांकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 108 फिट की अगरबत्ती अहमदाबाद से आई थी जो की लगातार 40 दिनों तक जली थी l रघुकुल फाउंडेशन के सहयोग से बनी इस अगरबत्ती को मैसूर से लाया गया जिसे 15 से 20 लोगो ने 26 दिनों तक मिलकर तैयार किया है यह अगरबत्ती लगातार 26 दिनों तक लगातार जलती भी रहेगी l भरत कुंड महोत्सव न्यास के संस्थापक व सचिव अंबरीष चंद्र पाण्डेय ने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव भारत के लोकप्रिय व प्रचलित सात पर्वों की थीम पर आधारित रहेगा l जिसमे सभी दिन  विभिन्न तरह के सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित होंगे l यह महोत्सव 13 नवम्बर तक चलेगा।  

यह भी पढ़ें- कथित सपा नेता के पिता की ओछी हरकत : बेटे को मुकदमे से बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को नोटिस भेज बना रहा दबाव

 

संबंधित समाचार