Prayagraj News: बच्चियों के साथ अश्लीलता के आरोप में उपनिरीक्षक पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वीडियो वायरल होने पर दरोगा को किया जा चुका है लाइन हाजिर

प्रयागराज, अमृत विचार : नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लीलता के आरोपित दरोगा पर आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक दिन पहले उसे लाइन हाजिर कर लिया गया था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। एसीपी बारा द्वारा जांच करने के बाद केस दर्ज किया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारा थाना के पास धार्मिक आयोजन के दौरान पास की रहने वाली आठ से दस वर्षीय तीन बालिकाएं भी शामिल थी। वायरल वीडियो और बालिकाओं के कथनानुसार शाम सात बजे घर जाते समय बारा थाने में नियुक्त एक दरोगा ने आइसक्रीम खिलाने के बहाने बच्चियों को रोक लिया और बाइक पर बैठा कर कुछ दूर सूनसान स्थान पर ले जा कर अश्लील हरकत करने लगा। मौका पाकर किसी तरह बच्चियां वहां से भाग निकली और परिजनों को आपबीती घटना बताया। देर शाम बच्चियों की आपबीती का सिलसिलेवार वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। इससे हंगामा मच गया।

आरोप है कि मामले की शिकायत करने पहुंची महिलाओं को दारोगा ने भगा दिया। दूसरे दिन फिर मामले की शिकायत थाना प्रभारी तुषार दत्त त्यागी से की गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। कमिश्नर तरुण गाबा ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। दूसरे दिन एसीपी बारा संत लाल सरोज ने मामले की जांच की। उसके बाद परिजन की तहरीर के आधार पर दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। डीसीपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-Barabanki News : 126 आयकरदाता ले रहे थे खाद्यान्न, जांच के बाद हटे नाम

संबंधित समाचार