मुरादाबाद : बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का भय दिखाकर एक लाख की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शातिर साइबर ठग ने महिला को उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का भय दिखाकर एक लाख की ठगी कर डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मझोला क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका बेटा रेप केस में पकड़ा गया है। जिसे छुड़ाने के लिए एक लाख रुपये देने होंगे। बेटे की गिरफ्तारी के डर से महिला ने फोन करने वाले युवक द्वारा बताए गए पंजाब नेशनल बैंक में बाबू अरमान नाम के खाते में एक लाख रुपये जमा करा दिए। बाद में महिला को जानकारी हुई कि उसके साथ ठगी हुई है। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि महिला की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

संबंधित समाचार