Katehri by-election: अखिलेश बोले, मुख्यमंत्री घर से आइना देखकर नहीं निकलते

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कटेहरी बाजार में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से शोभावती के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी रैलियों में सपा के खिलाफ कई आरोप लगा रहे हैं।

वह कहते हैं कि सपा माफियाओं का गढ़ है, वहां सब गुंडे ही गुंडे हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि मुख्यमंत्री खुद घर से निकलते वक्त आइने में अपना चेहरा नहीं देखते। लखनऊ और दिल्ली वाले इंजन टकरा रहे हैं इसके तमाम उदाहरण हैं। सरकार अब तक डीजीपी तक नहीं बना पाई है। क्योंकि दिल्ली का इंजन किसी और को चाहता है। हमने तो हाल में देखा है कि इनके नारे भी टकरा रहे हैं। जो समाज में नारे के माध्यम से बारूद बिछा रहे थे, उनके अपने ही लोग उनकी कुर्सी खिसकाने के लिए सुरंग बना रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि 13 को वोटिंग होती तो हार जाते, इसलिए चुनाव टाल दिया। यूपी का चुनाव हारकर भाजपाइयों को नींद नहीं आ रही है। पहले साजिश करके माहौल खराब करने की कोशिश की और जब कामयाब नहीं हुए तो 13 को होने वाले चुनाव को स्थगित करवा दिया। प्रदेश से त्योहार के चलते आने वालों ने भी मन बनाया था कि 13 को वोट डालकर ही वापस जाएंगे।

बीजेपी की एलआईयू और इंटरनल सर्वे ने बताया कि जो लोग छुट्टी पर आए हैं वह मतदान कर बीजेपी को हराकर जाएंगे, इसलिए 13 तारीख का चुनाव टाल दिया। सपा प्रमुख ने कहा कि हमने तो सुना था ज्ञानी, मुनी, संत कम बोलते हैं, लेकिन कलियुग में कटुता भरी बातें कर रहे हैं। जिन्हें समाज में जोडऩे की बात करनी चाहिए, वह समाज में जहर घोलने की बात कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि हमने तो सुना था ज्ञानी, मुनी, संत कम बोलते हैं, लेकिन कलियुग में कटुता भरी बातें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की कैसी भाषा हो गई है। कटेहरी विधानसभा के इंटरनल सर्वे के बाद मुख्यमंत्री हिले हुए दिख रहे है।

अखिलेश ने जिलाधिकारी पर कसा तंज : अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी पर तंज कसते हुए कहा कि जिलाधिकारी रिटायर होने वाले हैं। जिलाधिकारी भी भाजपा के जिलाध्यक्ष लग रहे हैं। लगता है रिटायरमेंट के बाद भाजपा से चुनाव लडऩे की तैयारी है। सपा प्रमुख ने हंसते हुए कहा कि क्यों काटते हो बीजेपी का चक्कर, आओ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर घुमाता हूं। अखिलेश ने झांसी की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में अस्पताल बदहाल हो गए हैं। सरकार की गलत नीतियों और मुनाफाखोरी के चलते झांसी में गरीब परिवारों के 10 बच्चों की जलकर मौत हो गई और कई झुलस गए। इसका जिम्मेदार कौन है। आज सरकारी अस्पतालों में न तो इलाज है और न दवाएं। सरकार ने अस्पतालों को बर्बाद कर दिया है। सपा प्रमुख ने कहा कि हो सकता है कि वोट डालने के लिए जाते समय बीजेपी वाले रोकें, लेकिन जनता से अपील है कि कोई कितनी बार भी रोके, मतदान करने जरूर जाना। अखिलेश ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के लिए जनता से समर्थन मांगा। 

कार्यक्रम में यह भी रहे उपस्थित : अखिलेश की जनसभा के दौरान मौके पर सांसद लालजी वर्मा, सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा, विधायक राममूर्ति वर्मा, विधायक राम अचल राजभर, विधायक त्रिभुवन दत्त, सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, मो. एवाद, मुजीब अहमद सोनू, तालिब खान, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, गौरव पांडेय सोनू, सपा नेता अभिषेक सिंह, बाबूराम निषाद, उमाशंकर निषाद, नंदलाल निषाद, विजय शंकर यादव, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह, घोषी विधायक सुधाकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें-Gonda News : सांसद बृजभूषण बोले, नफरत फैलाने का काम कर रही राहुल एंड कंपनी

संबंधित समाचार