अमरोहा : कार ने बाइक सवार तीन छात्रों को रौंदा, एक की मौत...2 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बीएससी की परीक्षा देने के लिए जिला हापुड़ के सिंभावली जा रहे थे तीनों, गजरौला मार्ह पर मनोटा चौकी के पास हुआ हादसा, घायलों की हालत गंभीर 

मृतक का फाइल फोटो...घायलों का उपचार करते चिकित्सक

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। हसनपुर क्षेत्र में मनोटा पुलिस चौकी के पास सोमवार सुबह कार चालक ने बाइक सवार तीन छात्रों को रौंद दिया। इससे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गजरौला सीएचसी भेज दिया गया। जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

हसनपुर क्षेत्र के गांव आगापुर निवासी आकाश (21) पुत्र नन्हें, मनोटा निवासी अंकित पुत्र मूलचंद, गांव लुहारी निवासी जितेंद्र पुत्र मेघपाल बाइक पर सवार होकर सोमवार सुबह नौ बजे बीएससी की परीक्षा देने के लिए जिला हापुड़ के सिंभावली जा रहे थे। जब ये तीनों  हसनपुर-गजरौला मार्ग पर मनोटा पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इससे आकाश की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त अंकित व जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में दुर्घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए गजरौला की सीएचसी भेज दिया। सूचना के बाद मृतक छात्र व घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: करंट से बंदरों की मौत के बाद बिजली विभाग के खिलाफ फैला आक्रोश

संबंधित समाचार