यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्तियां, रोजगार मेला लगाकर दी जाएगी भर्ती, जाने कब और कहां लगेगा Job Fair

यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्तियां, रोजगार मेला लगाकर दी जाएगी भर्ती, जाने कब और कहां लगेगा Job Fair

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि दूसरे सरकारी विभागों की तरह परिवहन निगम भी नौजवानों को रोजगार पाने का पूरा अवसर देगा। परिवहन निगम नवंबर के आखिरी सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन करेगा। परिवहन निगम द्वारा 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन करेगा और संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा।

28 नवंबर को आगरा, मुरादाबाद, नोयडा, लखनऊ और गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसी कड़ी में 2 दिसंबर को अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या और वाराणसी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 6 दिसंबर को हरदोई, मेरठ, इटावा, देवीपाटन और आजमगढ़ में मेला लगेगा। 10 दिसंबर को झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा, सहारानपुर और प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा।

Untitled design (52)

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले की मदद से आगामी महीनों में 7,188 चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 के सफल और सुचारू आयोजन के लिए परिवहन निगम कुल 7000 बसों का संचालन करेगा। इनके संचालन के लिए अच्छे चालकों की आवश्यकता होगी।

कितनी हो आयु
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदकों के आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारो की आयु सीमा 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कम से कम उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उनके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव भी होना जरूरी है।

Mahakumbh 2025 महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी कई बसें
कुंभ मेले का आयोजन जनवरी 2025 में होगा। मेले को तीन चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी तक, दूसरा 24 जनवरी से 7 फरवरी तक जबकि तीसरा तरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक का है। मुख्य स्नान के लिए 13, 14, 29 जनवरी की तारीख तय की गई है। इसी कड़ी में 3, 12 और 26 फरवरी को भी मुख्य स्नान आयोजित किया गया है। मुख्य स्नान 29 जनवरी को पर्व मौनी अमावस्या पड़ेगा। 

यह भी पढ़ेः Lucknow University: नहीं पूरी हुई मांगे, तो करेंगे उग्र आंदोलन, समाजवादी छात्र सभा ने दी चेतावनी

ताजा समाचार

गोरखपुर 2025 तक बनेगा देश का पहला एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन सह अध्ययन केंद्र वाला शहर
Kanpur: किन्नरों के विवाद में दूसरे पक्ष की भी एफआईआर; 14 नामजद व 25 अज्ञात पर हत्या का प्रयास और डकैती की रिपोर्ट
महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में चोरों ने किया हाथ साफ, 11 सोने की चेन समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur में छात्रा की हत्या का मामला: पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं
प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू
IND vs AUS 2nd Test : 'जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकतें...', एडिलेड टेस्ट में हार के बाद बोले रोहित शर्मा