अगर मेरा नुकसान होगा तो बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी, मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारियों पर सरकारी धनराशि का समय से उपयोग न किये जाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर उनका नुकसान हुआ तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार रात्रि जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलिया जिले के अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा ' ''विकास कार्य के लिए मैं पैसा भेजता हूँ, लेकिन यहाँ के अधिकारी उसे लैप्स कर देते हैं। मेरे कार्यकाल के दो साल बचे हैं और मेरा नुकसान होगा तो अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किए जाएगा।'' 

दयाशंकर सिंह ने कहा कि ''ढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद भी समय से कार्य नहीं हुआ और अगर मेरा नुकसान हुआ तो अधिकारियों का नुकसान होगा।'' उन्‍होंने कहा, ''पांच साल में से ढ़ाई साल से ज्यादा समय बीत गया, कई कार्य स्वीकृत हुए। पैसा हमने वहां से भेज दिया। जिला प्रशासन द्वारा समय से कार्य नहीं होने पर पैसा लैप्स होकर चला गया। जिला प्रशासन कार्य नहीं कर रहा है।''

परिवहन राज्य मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा '' नौ महीना पहले रोडवेज बस डिपो का हमने शिलान्यास किया, लेकिन एक बिल्डिंग गिराने में इतना समय लग गया। मैं जनता को क्या जवाब दूंगा।'' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनका नुकसान हुआ तो इन सभी मामलों से जुड़े किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। दयाशंकर सिंह बलिया शहर क्षेत्र से 2022 में विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे।  

यह भी पढ़ें:-Sambhal violence: संभल में जारी हिंसा पर अखिलेश यादव ने दिया चौकाने वाला बयान, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार