कानपुर के सपा कार्यालय में विधायक नसीम सोलंकी का हुआ भव्य स्वागत: बाेलीं- जनता की समस्याओं को हल करना प्राथमिकता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में सीसामऊ विधानसभा की विधायक नसीम सोलंकी का भव्य स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि विधायक नसीम सोलंकी ने जिस सौम्यता, सफलता व स्नेह से जनता के बीच जाकर अन्याय के विरुद्ध अवाज उठाकर और परिश्रम करके जो जीत हासिल की है, वह काबिले तारीफ है। 

महानगर में दो दशक बाद महिला की जीत हुई है। सपा महामंत्री संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि पीडीए मिशन की मजबूती, सीसामऊ की जीत आगे चलकर 2027 में प्रदेश में सपा सरकार बनाकर एक नई मिसाइल कायम करेगी। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नसीम सोलंकी ने सभी धर्म का सम्मान करते हुए शोषित, पीड़ित, दलित व पिछड़ों आदि सभी का दिल जीत कर उपचुनाव में एक ऐतिहासिक नजीर बनाई है। सपा विधायका नसीम सोलंकी ने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करना प्राथमिकता है। 

विधानसभा में भी आवाज उठाकर जनता के आदेशों का पालन करेंगी। इस दौरान पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, नंदलाल जयसवाल, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, सत्यनारायण गहरवार, फखरे आलम, रजत मिश्रा, सुलेखा यादव, दीपक खोटे, पूजा यादव, दीपिका मिश्रा समेत आदि सपाई रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आयकर और जीएसटी छापेमारी के विरोध में बर्तन बाजार बंद: व्यापारियों ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

संबंधित समाचार