मुरादाबाद : महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराना आरटीओ दफ्तर के पास सरेराह महिला सिपाही के साथ की गई छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट करने वाले आरोपी दो भाइयों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता आरक्षी ने आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी को नईम अली पुत्र अफसर अली और उसके छोटे भाई सलिम अली पुत्र अफसर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की चक्कर की मिलक में किराये के मकान में रहने वाली महिला सिपाही ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 30 नवंबर को वह किसी काम से अपने मकान मालिक के पास जा रही थी। महिला सिपाही सिविल कपड़ों में थी। इस बीच बाइक सवार इरफान निवासी पुराना आरटीओ चक्कर की मिलक और सालिम निवासी समोसे वाली गली चक्कर की मिलक आए और अपनी बाइक महिला सिपाही के आगे लगाकर अश्लील हरकतें करते हुए बोले की हमारी बाइक बंद हो गई है, आप इसे चालू कर दो।

महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला सिपाही के मुंह पर थप्पड़ मार दिया और जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को मारपीट कर नाली में गिरा दिया।  इस दौरान नईम नाम के आरोपी ने महिला सिपाही के साथ अश्लीलता भी की। बाद में नईम की बहन ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपियों को बताया कि पीड़िता पुलिस में है तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट में महिला सिपाही के काफी गम्भीर चोट आई थीं। जहां उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका उपचार अभी जारी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पटक-पटक कर मारा, घटना CCTV में कैद...10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार