Lucknow: वाहन खड़ा करने के लिए की दबंगई तो निरस्त होगा परमिट, बड़े इमामबाड़ा से छोटा इमामबाड़ा तक नहीं चलेंगे भारी वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: हेरिटेज जोन में भारी वाहनों का संचालन नहीं होगा साथ ही पार्किंग भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। दबंगई दिखाकर अगर कोई स्थायी रूप से वाहन खड़ा करता है तो उसका परमिट निरस्त किया जाएगा साथ ही भारी चालान किया जाएगा।

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन के निरीक्षण के दौरान उक्त निर्देश मातहतों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बस, चारपहिया और दोपहिया के पार्किंग वाले स्थान पर स्थायी रूप से भारी वाहन न खड़े होने दिए जाएं। घंटाघर के पीछे स्लम वाले एरिया के पार्किंग वाले स्थान की पैमाइश कराकर भूमि का चिंह्नाकन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि टीले वाली मस्जिद से हुसैनाबाद छोटा इमामबाड़ा के बीच पैदल और गोल्फ कार्ड के माध्यम से सफर करके हेरिटेज एरिया का पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने हेरिटेज वाले एरिया में चिह्नित किए गए गोल्फ कार्ड, ई-रिक्शा और चारपहिया के लिए विकसित किए जा रहे स्टैंडो/पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की आवश्यकतानुसार ही गोल्फ कार्ड और ई-रिक्शा का संचालन किया जाए। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विकसित किया जा रहे पार्किंग की क्षमता 110 बस, 140 ऑटो की है एवं पूर्व से संचालित पार्किंग की क्षमता 100 गाड़ियों और 100 बाइकों की है। इस दौरान डीसीपी यातायात प्रबल कुमार सिंह, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

BADA IMAMBADA

पटरी पर स्थायी रूप से खड़े वाहनों को क्रेन से हटवाएं

मंडलायुक्त ने कोनेश्वर महादेव चौराहा, चौक चौराहा, चरक चौराहा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आवागमन में जो ठेले, खुमचे अवरोध पैदा कर रहे हैं, उन लोगों को व्यवस्थित वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि दोनों पटरी पर स्थाई रूप से खड़े वाहनों को चिह्नित करते हुए तत्काल क्रेन के माध्यम से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाए। ब्लैक टॉप पर अवैध अतिक्रमण और पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौक चौराहा, चरक चौराहा और केजीएमयू चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी को लेकर कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेः "बांग्लादेश के हालात सुन शर्म से झुक जाता है सिर", स्टूडेंट्स बोले- हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला करने वाले अराजक तत्व

संबंधित समाचार