बरेली: जोगी नवादा चावल मंडी में फायरिंग, महिला अधिवक्ता के पति और परिजनों पर चलाईं गोलियां

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

महिला अधिवक्ता के पति समेत चार लोग हुए घायल

बरेली, अमृत विचार। जोगीनवादा चावल मंडी में रंजिश में दबंगों ने रविवार शाम महिला अधिवक्ता के पति को घेरकर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इसमें महिला अधिवक्ता के पति, जेठ और दो देवर घायल हुए हैं। आरोपियों ने एक का पैर भी तोड़ दिया। घटना के बाद मंडी में दहशत फैल गई और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। थाना बारादरी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

चावल मंडी में रहने वाली महिला अधिवक्ता रीना सिंह ने बताया कि उनके पति लखन राठौर साहूकारी का काम करते हैं। उनके पति रविवार शाम 6:45 बजे कर्जदारों से हिसाब करके वापस आ रहे थे, तभी उनके घर से करीब सौ मीटर दूर रास्ते में टिंकू ने उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसी बीच टिंकू के सहयोगी सौरभ, रजत, आकाश और हिमालय समेत करीब 15-20 लोग आ गए और मारपीट करने लगे। जानकारी मिलने पर उनके जेठ दरबारी लाल अपने भाई को बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनका पैर टूट गया। इसी बीच उनके देवर सूरज और प्रेमपाल घटना स्थल पर पहुंच गए, तभी आरोपियों ने लखन, सूरज और प्रेमपाल को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

घटना के बाद दौड़ी पुलिस
एक गोली प्रेमपाल के पेट में लगी, जबकि एक गोली लखन के पैर में और दो गोलियां सूरज के दोनों पैरों में लगी हैं। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ थर्ड देवेंद्र कुमार और बारादरी और इज्जतनगर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एक घायल को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी की।

संबंधित समाचार