रोनिल हत्याकांड के आरोपी घूम रहे खुलेआम...दे रही धमकियां: कानपुर में परिजनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा
कानपुर, अमृत विचार। शहर के चर्चित रोनिल सरकार हत्याकांड के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इससे परिजन दहशत में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने चकेरी थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट भी दर्ज कराया था।
सोमवार को रोनिल सरकार के हत्यारोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बंगाली समाज, गोरखा सहयोग एसोसिएशन, साउथ कानपुर यूनिक कल्चरल सोसाइटी, उत्सारण सोशल समिति और गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब ने संयुक्त रूप से शारदा नगर में विधायक नीलिमा कटियार को उनके आवास पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
रोनिल के पिता संजय सरकार ने विधायक नीलिमा कटियार से इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करवाने का अनुरोध किया। मामले को लेकर विधायक ने सयुंक्त पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से बातकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। वहीं बंगाली समाज, के तुषार गांगुली ने बताया की विधायक ने उन्हें हर संभव सहयोग के लिये उनको आश्वस्त करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि डी ब्लॉक दिव्यधाम अपार्टमेंट श्यामनगर निवासी संजय सरकार ने दर्ज एफआईआर में बताया था कि उनके बेटे रोनिल सरकार की हत्या 31 अक्टूबर 2022 को कर दी गई थी। दूसरे दिन 1 नवंबर को चंदारी के जंगल में रेलवे ट्रैक किनारे रोनिल का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी।
इस घटना का खुलासा करीब तीन महीने बाद हुआ था। जिसमें विकास यादव ने वारदात को अंजाम दिया था। जांच में यह बात सामने आई थी कि विकास की प्रेमिका को रोनिल बहन की तरह मानता था। लेकिन हत्यारोपी विकास बहुत शक करता था।
वारदात का खुलासा सर्विलांस व छात्रा व विकास के व्हाट्सएप चैट के जरिये हुआ था। पुलिस ने इस हत्याकांड में दो और आरोपी ईशू यादव और साहिल यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोप है, वह लोग जमानत पर आकर उन लोगों को धमका रहे हैं। जिससे वह लोग दहशत में है।
ये भी पढ़ें- कानपुर कोर्ट में तमंचा लेकर पहुंचा बदमाश: जमीन पर गिरते ही मचा हड़कंप, अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, साथी फरार
