उल्टी दिशा में कैसे दौड़ रही थी PRV की गाड़ी, जांच शुरू: कानपुर के सचेंडी में युवक को टक्कर मारने का VIDEO हुआ था वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में हाईवे पर उल्टी दिशा में पीआरवी की गाड़ी कैसे इतनी तेज भगा रही थी। इस हदृयविदारक हादसे को लेकर एडिशनल सीपी ने जांच बैठा दी है। अफसर ने डीसीपी पश्चिम को मामले की जांच सौंपकर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। 

रविवार को 10 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक ग्रीन बेल्ट से अन्य युवकों के साथ आता है, और इस दौरान सड़क पार करने के दौरान उल्टी दिशा में जा रही पीआरवी गाड़ी उसे उड़ा देती है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

रविवार को 10 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें साफ दिखाई दे रहा है, कि तीन युवक सड़क पार कर रहे हैं। तभी उल्टी दिशा में आ रही पीआरवी की गाड़ी ने एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक करीब चार पांच फीट उछल गया। इसके बाद जीप चालक मौके पर बिना रुके और तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

वीडियो साफ होने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि हादसा सचेंडी थानाक्षेत्र के हाईवे पर हुआ। हादसे में घायल हुआ युवक पुलिस विभाग में तैनात दीवान का बेटा है। पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि मामला विभागीय होने के कारण दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लेकिन सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी होने लगी। कहा जाने लगा कि उल्टी दिशा और टक्कर मारने के बाद मौके पर न रुकने की घटना पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। 

मामला सुर्खियों में आने के बाद डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने एसीपी पनकी को मामले में जांच के आदेश देकर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। कहा है कि उल्टी दिशा में कैसे पीआरवी इतना तेज गाड़ी भगा रही थी। कौन गाड़ी चला रहा था। पीआरवी कहां की है, इसको लेकर जांच शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन: लव जिहाद का लगाया आरोप, एसीपी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की

संबंधित समाचार