Azamgarh News: सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता की मौत, 5 माह की थी गर्भवती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आजमगढ़ (उप्र)। सामूहिक बलात्कार पीड़िता की यहां के जिला महिला अस्पताल में मौत हो गई। दुष्कर्म के बाद पीड़िता पांच माह की गर्भवती थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार महिला (40) पांच माह की गर्भवती थी और दुष्कर्म के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और 10 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि महिला का बेटा 20 साल का है और उसका परिवार मुश्किल से अपना गुजारा कर पाता था। जैन ने बताया, ‘‘ जुलाई में चार से छह लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और जब महिला की सेहत खराब रहने लगी तब परिवार को घटना की जानकारी हुई।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ जब महिला के परिवार को उसकी स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई। जांच से पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती थी और उसमें खून की बेहद कमी थी।’’ पुलिस ने 13 दिसंबर को पांच संदिग्धों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब अस्पताल ने पीड़िता की गंभीर हालत के बारे में उन्हें सूचित किया तो तीन कांस्टेबल ने रक्तदान किया लेकिन महिला की हालत बिगड़ती गई। उसे अंततः दूसरे चिकित्सा केंद्र और फिर एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ गहन देखभाल के बावजूद सोमवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने नामजद संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। 

ये भी पढ़ें-UP Assembly Session: आज यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, पुलिस अलर्ट...अजय राय ने कही ये बात

संबंधित समाचार