Kanpur: हाथों में खाली बाल्टी लेकर बाहर निकले लोग, जल संकट के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोले- पीने के पानी तक को तरस रहे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जल संकट से जूझ रहे जूही लाल कॉलोनी और हरी कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों ने बुधवार को न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में हाथों में खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर स्थानीय लोगों ने जलकल और नगर निगम की संवेदनहीनता के विरुद्ध अपना आक्रोश दर्ज करवाया और तत्काल जल संकट से छुटकारा दिलवाने की मांग की।

कानपुर के दक्षिण क्षेत्र के लाल कॉलोनी, बर्रा 2 से 8, जूही, किदवई नगर, दादानगर, सर्वोदय नगर, काकादेव, शास्त्री नगर समेत दक्षिण क्षेत्र के 25 मोहल्लों में पेयजल का भारी संकट है। काकादेव में मुख्य पेयजल लाइन के डॉयवर्जन की वजह से गंगा बैराज से पानी की सप्लाई प्रभावित है। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार जहां ट्रिलियन इकॉनमी की तरफ बढ़ने की बात कह रही है उस वक्त आम जनता पीने के पानी के लिए कानपुर में तरस रही है। 

यह ज़लकल विभाग के अफसरों की संवेदनहीनता है। इतनी सर्दी में आम जन पानी के लिए परेशान हैं। मो. साकिफ ने कहा कि प्रशासन को तत्काल सुनिश्चित करना चाहिए कि जल संकट दूर हो। इस दौरान विवेक श्रीवास्तव, ऋषिराज अग्रवाल, काले खान, अरुण सिंह, रितेश कुमार, राजेश गुप्ता आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में वाहन चोर गिरफ्तार: चोरी की 10 बाइक बरामद, रिश्तेदारों के घर हजारों रुपये में गिरवी पर रखता था गाड़ियां

 

संबंधित समाचार