Kanpur: महाकुंभ के लिए हर डिपो को मिलीं चार नई बसें; लंबी दूरी तय करने वाले श्रद्धालुओं को होगी आराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कानपुर परिक्षेत्र के सभी डिपो को 4-4 नई बसें उपलब्ध कराई हैं। जनवरी तक कानपुर को नई बसों की बड़ी खेप मिलने वाली है। ये बसें लंबी दूरी पर लगाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ तक पहुंचाया जा सके।

कानपुर परिक्षेत्र में किदवई नगर डिपो, फजलगंज डिपो, चुन्नीगंज डिपो, विकास नगर डिपो, आजाद नगर डिपो, उन्नाव डिपो और फतेहपुर डिपो आते हैं। इन सभी डिपो को 4-4 नई बसें उपलब्ध कराई गई हैं। इन बसों को लंबी दूरी जैसे दिल्ली, अलीगढ़, आगरा, महोबा समेत विभिन्न जिलों तक चलाया जाएगा ताकि वहां से श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ तक पहुंचाया जा सके। 

कानपुर के डॉ. राम मनोहर लोहिया वर्कशाप और केंद्रीय कार्यशाला में नई बसों का निर्माण तेजी से हो रहा है। जल्द ही कानपुर परिक्षेत्र के सभी डिपो को नई बसों की बड़ी खेप मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम महाकुंभ को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है, रोडवेज अपनी पुरानी बसों को कुंभ के दूर रख रहा है और नई बसें लगाई जा रही हैं। झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि सभी डिपो को 4-4 बसें मिली हैं। अभी और नई बसें आने वाली हैं।  

यह भी पढ़ें- Ration Card News: ई-केवाईसी के बिना बंद हो सकता है मुफ्त राशन, कानपुर में सिर्फ इतने लोगों ने कराई ई-केवाईसी

 

संबंधित समाचार