लखीमपुर खीरी: खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत, नाले में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खमरिया क्षेत्र के चिकनाजती गांव में फसल की रखवाली करने बुधवार को खेत गए 60 वर्षीय किसान सियाराम रैदास की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव नदी के निकट निकले एक नाले से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गांव चिकनाजती निवासी सियाराम रैदास (60) पुत्र भूप बुधवार को अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल की रखवाली करने गए थे, लेकिन जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आए तो परिवार वालों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह उनका खेत के समीप नदी से निकले पानी भरे नाले में शव उतराता देखा गया। इससे सनसनी फैल गई। 

सूचना पर रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। शव देख परिवार वालों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और परिवार वालों से जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- नगर पालिका परिषद उपचुनाव: पलिया में अध्यक्ष पद पर फिर खिला कमल, सपा को 126 वोटों से हराया

संबंधित समाचार