नगर पालिका परिषद उपचुनाव: पलिया में अध्यक्ष पद पर फिर खिला कमल, सपा को 126 वोटों से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पलिया कलां, अमृत विचार: नगर पालिका परिषद पलिया के अध्यक्ष पद के लिए वोटों की गिनती गुरुवार की सुबह अपने निर्धारित समय से शुरू हुई। जनता ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता पर भरोसा जताया। उन्होंने सपा के महमूद हुसैन को 126 वोटों से हराकर चुनाव जीत गईं।

नगर पालिका परिषद पलिया के अध्यक्ष केवी गुप्ता के निधन होने के बाद से अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था। इस सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को मतदान हुआ था। उपचुनाव में भाजपा ने स्वर्गीय केवी गुप्ता की पत्नी लक्ष्मी देवी गुप्ता, सपा ने महमूद हुसैन और कांग्रेस ने जावेदी को चुनाव मैदान में उतारा। इसके अलावा आलोक मिश्रा, कुंता अग्रवाल समेत सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 

मंगलवार को मतदान होने के बाद चार चरणों में मतगणना कराई गई। मतगणना मंडी समिति पलिया में कराई गई। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। पहले राउंड की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा 1889 वोट पाकर भाजपा की प्रत्याशी लक्ष्मी देवी से 185 वोटों से आगे रहे। दूसरे राउंड में भी उन्होंने 2956 वोट पाकर 496 मतों से बढ़त ली। 

इससे उनके समर्थकों में खुशी दौड़ गई, लेकिन तीसरे राउंड में भाजपा का पल्ला भारी रहा। भाजपा प्रत्याशी ने 4416 वोट पाकर आलोक मिश्रा को 36 मतों से पीछे कर दिया। आलोक को 4380 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी की बढ़त चौथे राउंड में भी जारी रही, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा तीसरे नंबर पर खिसक गए। उन्होंने दूसरे नंबर पर पहुंचे सपा प्रत्याशी महमूद हुसैन को 126 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी को हरा दिया। सपा प्रत्याशी महमूद हुसैन को कुल 6204 और आलोक मिश्रा को 5594 मत पाकर संतोष करना पड़ा। रिर्टनिंग आफीसर ने विजयी लक्ष्मी देवी गुप्ता को प्रमाण पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: एटीएम से कर दी ऐसी छेड़छाड़...दो ग्राहकों को लगी 19,200 की चपत 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना