संत कबीर नगर: ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में रविवार को ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खलीलाबाद थाना क्षेत्र के सरिया गांव के पास एक कार, डिवाइडर के पास एक ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में कार …
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में रविवार को ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खलीलाबाद थाना क्षेत्र के सरिया गांव के पास एक कार, डिवाइडर के पास एक ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में कार सवार अमरुद्दीन (25), अरमान (27), अफजाल (21), रियाज़ (28) और आस मोहम्मद (45) की मौत हो गई।
मरने वाले सभी लोग देवरिया जिले के रहने वाले थे। मरने वालों में से अमरुद्दीन और अरमान सऊदी अरब से लौटे थे जबकि बाकी तीन लोग उन्हें लखनऊ से देवरिया लेने गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
