कानपुर के कर्नलगंज में बंद पड़े मंदिर को महापौर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया: खुश होकर लोग बोले- अब रोजाना करेंगे पूजा
कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय ने सोमवार को घनी आबादी क्षेत्र कर्नलगंज में बने करीब 125 साल पुराने श्री राधा-माधव विराजमान मंदिर को खुलवाया। मंदिर के गेट पर लगा ताला ईंट से तोड़ा गया। इसके बाद महापौर के साथ लोग अंदर पहुंचे और दर्शन किए। मंदिर के अंदर मौजूद सभी मूर्तियां खंडित थीं। लक्ष्मी-गणेश, विष्णु की मूर्तियों के सिर गायब थे। वहीं एक मंदिर की जगह कपड़े सिलाई की फैक्ट्री चल रही थी, मंदिर की मूर्तियां गायब थीं। लोगों ने बताया कि 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के बाद दंगे हुए थे तभी ये मंदिर बंद कर दिये गये थे।
महापौर प्रमिला पांडेय ने सोमवार को लुधौरा में तीन मंदिरों का निरीक्षण किया। सबसे पहले महापौर कर्नलगंज खटिकाना गईं। यहां के निवासियों ने बताया कि मंदिर पर कब्जा कर इमारत बना दी गई। अवशेष के रूप में एक बड़ा पीपल का पेड़ व उसके चारों ओर चबूतरा आज भी है। लोगों ने बताया कि पहले मंदिर में पूजा होती थी, लोग शादियां करते थे लेकिन दस साल पहले इसे तोड़कर कब्जा कर लिया गया। मंदिर की जगह यहां कपड़े सिलाई की फैक्ट्री चल रही थी, मंदिर की मूर्तियां गायब थीं।
इसके बाद महापौर एक और मंदिर गईं जो ठीक स्थिति में था। फिर वह श्री राधा माधव विराजमान मंदिर पहुंची जिसके गेट पर ताला लगा था। पुलिस की मौजूदगी में महापौर ने मंदिर का ताला तुड़वाया और मंदिर खोला। इसके बाद वह मंदिर के अंदर गईं और जाला हटाने लगीं। मंदिर के अंदर मौजूद सभी मूर्तियां खंडित थीं। मंदिर के अंदर शिवलिंग की डिजाइन जमीन पर मिली लेकिन शिवलिंग नहीं था। मंदिर खुलने के बाद कई महिलाएं पहुंच गईं और पूजा-अर्चना करने लगीं। महिलाओं ने माथा भी टेका।
नगर निगम जीर्णोद्धार कराएगा
महापौर ने कहा कि वर्ष 1991 में पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी के चुनाव प्रचार में इस क्षेत्र में आई थीं तब सभी मंदिरों मे पूजा होती थी लेकिन अब दयनीय दशा हो गई है। इन मंदिरों की साफ-सफाई के साथ जीर्णोंद्धार भी कराया जाएगा। नगर निगम इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मंदिरों से तत्काल कब्जे हटवाएं और इनकी साफ-सफाई कराएं। कहाकि मंदिर कब्जा मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।
