Kanpur में डस्ट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा: तीन दुकानों के शटर टूटे, नशे में धुत मिला ड्राइवर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र के पनकी रोड बाजार में सोमवार देर रात डस्ट लादकर कबरई से संडीला जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में लदी डस्ट से किनारे स्थित बिजली का खंबा, नाला और मकान में स्थित तीन दुकानों के शटर टूट गए। हादसे में नशे में धुत चालक शीशा तोड़कर बाहर निकला।
  
पनकी रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के सामने सोमवार देर रात डस्ट लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित हो गया। पहिया सड़क से नीचे उतरने से ट्रक बाई ओर पलट गया। घटना में सड़क पर स्थित राजू शुक्ला का मकान तथा उसमें बनी हुई गिफ्ट, पेंट और कपड़े की दुकानों के शटर तोड़कर डस्ट अंदर घुस गई। घटना में किनारे बना हुआ नाला और बिजली का खंबा भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

चालक मनोज केबिन का शीशा तोड़कर बाहर निकला। इस दौरान धमाके की आवाज सुन कर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। इस दौरान ट्रक के पास खड़ा चालक नशे की अवस्था में मिला तो मौके पर स्थानीय लोग ने घटना की जानकारी पुलिस की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ट्रक के मलिक आखिफ को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है। 

जानकारी मिलते कानपुर ग्रामीण व्यापार मंडल व कल्याणपुर व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने उनके नुकसान की भरपाई के लिए ट्रक के मालिक से बात की। ट्रक के मालिक ने कहा जो भी खर्च होगा उसको वह दे देगा।

यह भी पढ़ें- चित्रकूट चैलेंज क्रिकेट कप का हुआ समापन, जबलपुर टीम ने बहुमुखी प्रदर्शन से जीता खिताब