Bareilly: 58 ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने 19 फरवरी तक लगाई रोक, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
बरेली, अमृत विचार : बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 14 से 19 फरवरी तक मुरादाबाद मंडल में चलने वाली ट्रेनें 81 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें 58 ट्रेनें निरस्त और सात एक्सप्रेस ट्रेनों काे परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। हावड़ा से देहरादून तक जाने वाली और आने वाली कुंभ एक्सप्रेस लखनऊ तक ही जाएगी।
इसके अलावा 14 ट्रेनों को बीच रास्ते में नियंत्रित करके चलाया जाएगा। वहीं 9 दिसंबर से बालामऊ-उन्नाव और बालामऊ-सीतापुर रेल खंड पर कार्य पूरा होने तक रेल संचालन बंद रहेगा। मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली 22489-22490 वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक 11 दिन रद रहेगी।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हावड़ा से देहरादून तक जाने वाली 12369 कुंभ एक्सप्रेस 15 से 17 फरवरी तक सिर्फ लखनऊ तक आएगी और वापसी में 16 से 18 फरवरी तक 12370 लखनऊ से ही वापस हावड़ा के लिए चलेगी। इस दौरान लखनऊ-देहरादून के बीच यह ट्रेन नहीं आएगी। पहले से रद चल रहीं सभी स्पेशल ट्रेनें भी 19 फरवरी तक रद रहेंगी।
यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी
22453 लखनऊ- मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 18, 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी 15 से 19, 14235 वाराणसी-बरेली 14 से 18, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 15 से 19, 15119 वाराणसी-देहरादून 14 से 16, 15120 देहरादून-वाराणसी 15 से 17, 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण 14 से 18, 13258 आनंद विहार से दानापुर 15 से 19, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14 से 18, 15128 काशी विश्वनाथ 15 से 19, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या 18, 15624 एक्सप्रेस 14, 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 12 से 16, 13006 पंजाब मेल 14 से 18, 12355 पटना-जम्मू अर्चना एक्सप्रेस 15, 12356 एक्स. 16, 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ 16, 22356 एक्स. 17, 20939 साबरमती-सुल्तानपुर 18, 20940 एक्स. 19, 13307 किसान 12 से 16, 13008 एक्स.14 से 18, 15011लखनऊ-चंडीगढ़ 14 से 18, 15012 एक्स. 15 से 19, 22541 वाराणसी-आनंद विहार 16, 22542 एक्स. 17, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून 17, 15002 एक्स. 15, 15005 गोरखपुर-देहरादून 14, 15006 एक्स. 18, 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 13 से 18, 13020 एक्स. 15 से 20, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ 14 से 17, 12232 एक्स. 15 से 18, 14207 पदमावत 14 से 18 और 14208 एक्सप्रेस 15 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
ये साप्ताहिक ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त
सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेनों में 12469 कानपुर-जम्मू 1 जनवरी से 19 फरवरी, 12470 जम्मू-कानपुर 2 से 18 फरवरी और 14003 माल्दा टाउन-नई दिल्ली 15 और 18 फरवरी और 14004 एक्सप्रेस 13 और 16 फरवरी तक अपने तय दिनों में निरस्त रहेगी। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेनों में 22445 कानपुर -अमृतसर 6 जनवरी से 17 फरवरी, 22446 अमृतसर-कानपुर 7 जनवरी से 18 फरवरी तक और सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज 14 से 18 फरवरी और 15758 गरीब नवाज तक अपने तय दिन में रद रहेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली में गरजा बुलडोजर! BDA ने 5 अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त, मची खलबली
