मुरादाबाद: हेल्पर की छत गिरकर मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पाकबड़ा, अमृत विचार। फर्मकर्मी छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे टीएमयू में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव फर्म के गेट पर रखकर फर्म मालिकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही परिजनों को शांत कराकर थाने ले आए।

अमरोहा जिले के डिडौली गांव का निवासी अंकित (21) पुत्र महावीर हाईवे पर स्थित लोधीपुर राजपूत गांव में डिजाइनको फर्म में हेल्पर का काम करता था। वह मंगलवार को सुबह घर से काम के लिए फर्म में पहुंचा था। दोपहर को लंच के समय सभी फर्मकर्मी टीन शेड पर बैठकर खाना खा रहे थे। सभी लंच का समय खत्म होने पर नीचे आ रहे थे। तभी अंकित जहां बहुत पुरानी टीन पड़ी थी उसके ऊपर से चलने लगा। अचानक वह टीन के नीचे से निकलकर जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों ने उसे उठाकर टीएमयू में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो वह टीएमयू पहुंचे और शव को टीएमयू से लाकर डिजाइनको फर्म के गेट पर रख दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि फर्मकर्मी शव को टीएमयू में छोड़कर भाग आए और फर्म का गेट बंद कर दिया। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराया, साथ ही मैनेजर एवं कर्मचारियों से बात की। वहीं परिजन शव को लेकर थाने आ गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। एक छोटा भाई एवं बहन है। मां मधु एवं पत्नी अनीता का रो- रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार