बाराबंकी: जमीनी विवाद में व्यक्ति ने बड़े भाई की फावड़े से प्रहार कर की हत्या, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी। जिले के सफदरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम झलिहा निवासी परशुराम (52) अपने घर के बगल में फावड़े से नींव खोद रहा था, तभी बगल में ही रहने वाले उसके सगे बड़े भाई विशेसर (60) ने उसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर परशुराम ने फावड़े से विशेसर पर प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने फारेंसिक व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई अक्सर जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा करते रहते थे। एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Barabanki News: ठंड से ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत, आनन फानन में पहुंचाया गया जिला अस्पताल, डाक्टर ने घोषित की मृत

संबंधित समाचार