कासगंज : गलत चीजें देखना और सुनना मानसिक रोग के लक्षण -डॉ. राजीव अग्रवाल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अशोक नगर सीएचसी पर हुआ राष्ट्रीय मानसिक शिविर का आयोजन

कासगंज, अमृत विचार। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन अशोकनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। शिविर का उद्घाटना मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल ने फीता काटकर किया। शिविर में लोगों को मानसिक रोगो के लक्षण और वचाव के उपाए बताए। शिविर में पहुंच 26 रोगियों को निशुल्क दवाएं देकर उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि मानसिक रोग, जिसे मानसिक विकार के रूप में भी जाना जाता है,जो व्यक्तिगत कामकाज में महत्वपूर्ण परेशानी या हानि का कारण बनता है। अगर किसी व्यक्ति में मानसिक रोग के लक्षण दिख रहे हैं, जैसे कि अजीबो गरीब आवाज़ें सुनना, गलत चीज़ें देखना और काफी समय तक देखते रहना या खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना, तो उसे डॉक्टर के पास ले जाना ज़रूरी है। ज़िला नोडल अधिकारी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि हर समय उदास महसूस करना,छोटी-छोटी बातों के बारे में लंबे समय तक सोचते रहना, बेचैनी महसूस होना और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होना,परिवार, मित्रों और समाज से अलग रहना, थका हुआ और कम ऊर्जा महसूस करना मानसिक रोग के कुछ सामान्य लक्षणों में शामिल हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एएन चौहान के द्वारा बताया गया कि मानसिक रोगों को छुपाय नहीं, मानसिक रोग भी अन्य रोगों कि तरह है। जिसका इलाज़ संभव है।इस दौरान डॉ. चौहान ने सीएमओ को बुकें भेंट कर स्वागत किया। मनोचिकित्सीय  सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार व मनोचिकित्सीय नर्स अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि मानसिक रोगों के इलाज़ के लिए ज़िला सयुंक्त चिकित्सालय के मनकक्ष कमरा नंबर 204 में संपर्क किया जा सकता है या टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर भी परामर्श लिया जा सकता है।शिविर में आये 26 मानसिक  मरीज़ों को निशुल्क परामर्श व दवाएं डॉ यश कुमार के द्वारा दी गई।

संबंधित समाचार