पीलीभीत: नाच-गाना करने वाले दो युवकों का सिर मुंडवाया, नग्न करके निकाला जुलूस...पांच पर FIR
बीसलपुर, अमृत विचार: कार्यक्रमों में आकर नाच-गाना करने वाले क्षेत्र के युवकों को पकड़कर कुछ किन्नरों ने मारपीट की। उनका सिर मुंडवाकर नग्न हालत में जुलूस निकाला। मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि दूसरे दिन भी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता रहा है।
कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र और एक अन्य युवक युवक दोनों मिलकर नाच गाना करते हैं। इस बात को लेकर प्रेमा किन्नर, शांति किन्नर ऐतराज करते हैं। आरोप है कि इसके बदले आए दिन पचास हजार रुपये की मांग की जाती है। पुत्र और उसके साथी को बिना रुपये दिए बीसलपुर में आकर नाच-गाना करने पर धमकी दी जाती है।
19 जनवरी की शाम करीब छह बजे जब उनका पुत्र अपने साथी के साथ गया हुआ था। उस दौरान आयशा, मधु, शिवानी, लवी और नईम ने पीड़िता के बेटे और उसके साथी से पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो जान से मार देगा।
रुपये न देने पर आरोपी दोनों को पकड़कर अपने घर ले गए। वहां जबरन दोनों युवकों का मुंडन किया और निर्वस्त्र करके अश्लील हरकतें की गई। इसके बद कस्बा बीसलपुर में नग्न हालत में दोनों का जुलूस निकाला। जिससे उनके बेटै और उसके साथी लज्जा भंग हुई। इस दौरान आरोपी मारपीट कर मारने की धमकी भी देते रहे। कोतवाली पुलिस ने मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ममेरी बहन की शादी से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत
