Kanpur में आयुध कॉम्प्लेक्स में नौकरी का मौका: टेस्ट शुरू, अप्रेंटिस के लिए युवाओं का होगा चयन, नौकरी भी मिलेगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आयुध कॉम्प्लेक्स साढ़ (घाटमपुर) में शहर के युवाओं के लिए नौकरी का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए अडानी समूह ने शुरुआत की है। फिलहाल अडानी समूह प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को अप्रेंटिस के लिए चयनित कर रहा है। राजकीय पॉलिटेक्निक में इसके लिए पहले चरण की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। अप्रेंटिस के बाद युवाओं को इकाई में ही नौकरी भी ऑफर होगी। इन युवाओं को आयुध इकाई में रक्षा उपकरण की क्वालिटी टेस्टिंग, रखरखाव, प्रोडक्शन और प्लानिंग के लिए चुना जाएगा। 

अप्रेंटिस के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग से जुड़े युवाओं को लिखित परीक्षा में शामिल किया गया। अडानी समूह के आयुध कॉम्प्लेक्स में सेना के लिए गोला बारूद बनता है। समूह ने हाल ही में राजकीय पॉलीटेक्निक में अप्रेंटिस के लिए युवाओं को परखा है। इसके लिए संस्थान ने 300 युवाओं की डिमांड बताई थी। पहले चरण की लिखित परीक्षा में लगभग 125 युवा शामिल हुए। अब परीक्षा के परिणाम का युवा इंतजार कर रहे हैं। 

इस परीक्षा में ऐसे युवा शामिल हुए जो वर्ष 2023 व 24 की टेक्निकल ट्रेड की परीक्षा पास कर चुके हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की ओर से पहले युवाओं को अप्रेंटिस कराई जाएगी। अप्रेंटिस के बाद कंपनी असिस्मेंट करेगी और नौकरी देगी। राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डॉ. मुकेश चंद्र आनंद ने बताया कि अडानी समूह की ओर से शहर के युवाओं को मौका देना बड़ी बात है। वहां पर अप्रेंटिस के जरिए युवा कार्य सीखेंगे और नौकरी के लिए बेहतर अवसर भी बनाएंगे।

जल्द हो सकता है एमओयू 

पॉलीटेक्निक के अधिकारियों ने बताया कि अडानी समूह की ओर से जल्द ही संस्थान के साथ एक एमओयू पर भी बातचीत चल रही है। इस समझौते के तहत डिफेंस कॉरिडोर में संस्थान के युवा शैक्षणिक भ्रमण पर भी जा सकेंगे। शैक्षणिक भ्रमण में वे रक्षा उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल कर खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सकेंगे। 

आईटीआई में भी जल्द तलाशेंगे युवा 

अडानी समूह की ओर से जल्द ही राजकीय आईटीआई में भी युवाओं की परख के लिए जल्द परीक्षा ली जा सकती है। इसके लिए अडानी समूह के प्रतिनिधियों की ओर से दो बार राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य से बातचीत हो चुकी है। प्रभारी प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा ने बताया कि अडानी समूह के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत जारी है। उम्मीद है जल्द ही संस्थान में ड्राइव शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में घरों से कूड़ा नहीं उठा रही कंपनी, सड़क पर हो रहा डंप, नगर निगम खामोश बैठा, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

 

संबंधित समाचार