बदायूं: पत्नी को लेने ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
थाना हजरतपुर क्षेत्र में सैजनी मार्ग स्थित गांव जमालपुर के पास हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार। पत्नी को लेने के लिए ससुराल जा रहे बरेली निवासी युवक की बाइक को विपरीत दिशा से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जिला बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला मणिनाथ के शिवनगर निवासी बाबू पुत्र हरद्वारी लाल की गुरुवार दोपहर बाइक दातागंज क्षेत्र गांव अपनी ससुराल जा रहे थे। थाना हजरतपुर क्षेत्र में सैजनी-हजरतपुर मार्ग स्थित गांव जमालपुर के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल की पहचान करके उसे दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बाबू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर युवक के ससुरालीजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल जा रह था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
