कासगंज: यहां बंदर को देनी पड़ती है फिरौती...वरना सामान से धोना पड़ेगा हाथ
कासगंज, अमृत विचार। बस स्टैंड पर जाएं तो अपना मोबाइल व चश्मा संभालकर रखें। बस स्टैंड पर जेब से बंदर मोबाइल व आंखों से चश्मा बढ़ी ही सफाई से ले जाते हैं। जब तक यात्री समझते हैं तब बंदर मोबाइल या चश्मा लेकर बसों की छतों पर पहुंच जाते हैं।
गुरुवार को बस परिचालक सचिन निवासी दरियावगंज पटियाली कासगंज से दिल्ली जाने वाली बस पर थे। तभी अचानक उनका मोबाइल बंदर लेकर पास के एक मकान की छत पर चढ़ गया। इसके बाद बस के परिचालक ने बंदर से मोबाइल छुड़वाने के लिए खासा प्रयास किए, लेकिन जब बंदर ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो लोगों कहने लगे कि मोबाइल के अपहरण में फिरौती में कुछ खाने-पीने की चीज देनी होगी। इसके बाद जब कोल्डड्रिंक की बोतल उसे दी गई इसके बाद उसने मोबाइल छोड़ा। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड पर बंदरों का उत्पात हैं। आए दिन ही बंदर चश्मा व मोबाइल छीन कर ले जाते हैं। जिसके बाद यात्रियों को खासी परेशानी होती है। बंदर कुछ न कुछ खाने की चीज देने के बाद चश्मा व मोबाइल छोड़ते हैं। जो जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। बस यात्री रमेशचंद्र, वीरेश कुमार व पप्पू सिंह ने कहा कि बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए यहां से बंदरों को पकड़वाकर अन्यत्र छुड़वाया जाए।
