Mahakumbh 2025 का तीसरा अमृत स्नान: 15 लाख श्रद्धालुओं को डुबकी लगवाएंगी मेमू...बेंगलुरू, उड़ीसा समेत यहां से मंगवाए गए रैक
कारशेड में दूसरे प्रदेशों से आईं मेमू की रैकों की क्षमता दोगुना तक बढ़ाई गई

कानपुर, अमृत विचार। मेमू कारशेड में तैयार हुए विभिन्न प्रदेशों से आए 82 कोच महाकुंभ में श्रद्धालुओं को संगम में डुबकी लगवाएंगे। शेड में इन रैकों की क्षमता बढ़ाई गई है। 8 कोचों की रैक को बढ़ाकर 12 और 20 का किया गया है। कोच में बढ़ोतरी से मेमू रैक की क्षमता दो गुना हो गई है।
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त मेमू रैक मिल सकें, इसके लिए बेंगलुरू, गया, उड़ीसा, गुजरात से मेमू के रैक मंगवाए गए हैं। 8-10 रैक वाले मेमू को 12 और 20 के कोचों में बदलकर मेमू कारशेड में फिट किया गया है। तैयार कोचों को प्रयागराज भेजने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया। कारशेड में तैयार कोच परिक्षेत्र में रिंग रेल के रूप में चलेंगी।
सेंट्रल स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि तीसरे अमृत स्नान पर मेमू के जरिए करीब 15 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम पहुंचेंगे और वापसी करेंगे। बाबूपुरवा स्थित कारशेड में 81 मेमू रैक तैयार हो चुके हैं। इसमें 71 प्रयागराज भेजे जाएंगे। 10 रैक सेंट्रल स्टेशन पर रिजर्व रहेंगे। जरूरत पड़ने पर इन्हें प्रयागराज के लिए चलाया जाएगा।
महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर ट्रेनों की उपलब्धता सेंट्रल स्टेशन पर हर समय रहेगी। भीड़ के हिसाब से तय होगा कि किस रूट पर कितनी मेमू चलाई जाएं। तत्काल रैक को रवाना कराया जाएगा। स्टेशन पर भीड़ को ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।- संतोष त्रिपाठी, एसीएम सेंट्रल
पांच और कुंभ मेला एक्सप्रेस
रेल प्रशासन ने महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5 कुंभ मेला एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया है। कोटा-रीवा-कोटा 09817 व 09818 कुंभ मेला एक्सप्रेस कोटा से 7 व 22 फरवरी को तीन फेरा लगाएगी। इसकी रिवर्स रीवा से 9 व 24 फरवरी को चलेगी। कोटा से चलने वाले मेला एक्सप्रेस आगरा फोर्ट के रास्ते शाम 8.10 बजे गोविंदपुरी आएगी, इसकी रिवर्स शाम 9.50 पहुंचेगी।
इसी तरह 01821 व 01822 ग्वालियर-सूबेदारगंज अनारक्षित मेला विशेष गोविंदपुरी पर सुबह 04.55 पर आएगी। इसकी रिवर्स 11.30 पर पहुंचेगी। 07382 हुबली-टूंडला कुंभ एक्सप्रेस संशोधित समय से एक फेरा लगाएगी। टूंडला से यह एक्सप्रेस 9 फरवरी को शाम 5.10 बजे चलेगी। गोविंदपुरी शाम 8.25 पर आएगी। पांच मिनट बाद फतेहपुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी।भी नहीं रुकते हैं।